Akhilesh Yadav: योगी सरकार के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन मार्च निकली पदयात्रा, योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात

Akhilesh Yadav: योगी सरकार के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन मार्च निकली पदयात्रा, योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात

सोमवार से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा सत्र (Assembly Session) शुरू हो रहा है. यह सत्र एक हफ़्ते चलेगा. सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी, योगी सरकार (Yogi Sarkar) के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. समाजवादी पार्टी का विरोध मार्च (Protest March) पार्टी दफ़्तर से यूपी विधानसभा  (UP Vidhan Sabha) तक निकाला जा रहा है. समाजवादी पार्टी का यह प्रदर्शन मुख्य रूप से लखीमपुर (Lakhimpur) में दो बहनों के साथ बलात्कार और हत्या मामले पर जल्द कार्रवाई करने की मांग को लेकर है. साथ ही बढ़ती महंगाई का भी एक अहम मुद्दा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा है कि, समाजवादी पार्टी से शिष्टाचार की उम्मीद नहीं है. विधानसभा में हर मुद्दे पर बहस करने के लिए तैयार हैं.

आपको बता दे कि, समाजवादी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सपा दफ़्तर से लेकर यूपी विधानसभा तक कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं. हज़ारों की संख्या में पुलिस फोर्स (ओलिए फ़ोरए) की तैनाती की गई है. महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं के प्रति अपराधों और कानून व्यवस्था की बदहाली समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी के सभी विधायक और विधान परिषद सदस्य पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में पैदल मार्च करके विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के लिए निकले हैं. पार्टी के सभी विधायक (MLA) और विधानपरिषद सदस्य (Legislative Council Member) विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए पार्टी के प्रदेश मुख्यालय (State Headquarters) से पैदल विधानसभा जा रहे हैं. इस पैदल यात्रा का नेतृत्व पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कर रहे हैं.

पैदल यात्रा में शामिल विधायकों और विधान परिषद सदस्य के हाथों में तख्तियां हैं. जिन पर बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा, बिजली संकट, महिलाओं के शोषण, कानून व्यवस्था की बदहाली, स्वास्थ्य के क्षेत्र में गड़बड़ी, किसानों और नौजवानों के साथ हो रहे अन्याय से जुड़े मुद्दों का जिक्र है. समाजवादी पार्टी की यह पैदल यात्रा पार्टी कार्यालय से शुरू हुई है, और आगे यह राजभवन (Raj Bhavan) और जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा (Gandhi Statue at GPO) के सामने से होकर गुजरेगी.


मोहम्मद अनवार खान